दंत चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

ऑल इंडिया वीमेन कांफ्रेंस तथा सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाऊंडेशन ने धूमखेड़ा  गांव में दंत चिकित्सा तथा जागरूकता शिविर लगाया;

Update: 2017-07-20 18:13 GMT

ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। ऑल इंडिया वीमेन कांफ्रेंस तथा सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाऊंडेशन ने धूमखेड़ा  गांव में दंत चिकित्सा तथा जागरूकता शिविर लगाया। ग्रेटर नोएडा के आईटीएस डेन्टल कॉलेज के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने दांतों की जांच करवाई।

अधिकांश  ग्रामीणों में दांतों में झनझनाहट तथा जोड़ों की कमजोरी  पाई गई। संस्था की  ओर से अर्चना पांडे, अंकित मिश्रा तथा चित्रा शर्मा ने शिविर संचालन किया।

संस्था की अध्यक्ष डॉ. उपासना सिंह ने बताया कि दांतों की सही देखभाल से अनेक बीमारियों की रोकथाम सरलता से की जा सकती है इसलिए ऐसे शिविर समय-समय पर लगाए जाने अतिआवश्यक हैं।

Tags:    

Similar News