स्प्रिएस्टा में प्रतिभागियों ने रचनात्मकता का किया प्रदर्शन

एचआईएमटी के स्प्रिएस्टा के दूसरे दिन का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन एच.एस. बंसल, डायरेक्टर जरनल डॉ. टी. दुहान, डायरेक्टर डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. समीर रस्तोगी, डॉ. नरेन्द्र उपाध्याय, डॉ. मनोरमा, डॉ. टी.के.अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया

Update: 2023-03-24 04:30 GMT

ग्रेटर नोएडा। एचआईएमटी के स्प्रिएस्टा के दूसरे दिन का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन एच.एस. बंसल, डायरेक्टर जरनल डॉ. टी. दुहान, डायरेक्टर डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. समीर रस्तोगी, डॉ. नरेन्द्र उपाध्याय, डॉ. मनोरमा, डॉ. टी.के.अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

संस्थान में कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न रचनात्मक, मौखिक वाद-विवाद तथा एड.मैड.शो का सुचारू रूप से संचालन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन होने वाली रचनात्मक प्रतिस्पर्धाओं में रंगोली, वाद-विवाद, एड.मैड.शो, एक्सटम्पोर व मेंहदी डिजाइन जैसी प्रतिस्पर्धाओं में संस्थान व क्षेत्र के अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

रंगोली प्रतियोगिता में एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की टीम (वर्षा, मधू सिंह) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बैक्सन कॉलेज की टीम (आकांक्षा) रनर अप रही। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम श्रीवास्तव (हरलाल स्कूल ऑफ लॉ), विपक्ष में बस्कर सिंह (हरलाल स्कूल ऑफ लॉ) तथा रनर अप वक्ताओं में पक्ष मे अक्ष शर्मा (एच.आई.एम.टी.) व विपक्ष में शालू तिवारी,ग्लोबल कॉलेज) रहे।

Full View

Tags:    

Similar News