बांधवगढ़ में रिसार्ट का एक हिस्सा अतिक्रमण बताकर तोड़ा गया

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ क्षेत्र में स्थित एक निजी रिसार्ट का एक हिस्सा अतिक्रमण बताकर आज तोड़ दिया गया।;

Update: 2020-03-07 15:31 GMT

उमरिया।  मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ क्षेत्र में स्थित एक निजी रिसार्ट का एक हिस्सा अतिक्रमण बताकर आज तोड़ दिया गया।

प्रशासन का दल सुबह संबंधित रिसार्ट क्षेत्र में पहुंचा और उसकी बाउंड्रीवाल इत्यादि तोड़ दी गयीं। इस कार्य में जेसीबी मशीन और बुल्डोजर आदि की मदद ली गयी। इस संबंध में कलेक्टर से तत्काल चर्चा नहीं हो सकी। लेकिन प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इस अतिक्रमण के संबंध में संबंधित को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है।

यह रिसार्ट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजय पाठक के परिवार का बताया गया है। राज्य में चल रही सियासी उठापटक के बीच उनका नाम भी चर्चाओं में था।

Full View

Tags:    

Similar News