जनसंपर्क यात्रा में पार्रीकला एवं भेड़ीकला पहुंचे सांसद

भाजपा की जनसंपर्क यात्रा में ग्राम पार्रीकला पहुंचे सांसद अभिषेक को ग्रामीणों ने सचिव मनोज देवांगन के बारे में शिकायत की;

Update: 2018-03-19 16:39 GMT

पार्रीकला के ग्राम सचिव की लापरवाही से बिफरे सांसद, निलंबित 

राजनांदगांव। सचिव की ढ़ेरो शिकायत और उसे अनुपस्थित पाकर ग्राम पार्रीकला पहुंचे सांसद अभिषेक सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सचिव मनोज देवांगन को निलंबित कर देने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव शिशिर शर्मा को दिए।

दरअसल भाजपा की जनसंपर्क यात्रा में ग्राम पार्रीकला पहुंचे सांसद अभिषेक को ग्रामीणों ने सचिव मनोज देवांगन के बारे में शिकायत की। सांसद सिंह ने मनोज देवांगन को बुलवाना चाहा तो वो मुख्यालय से अनुपस्थित मिले। सांसद ने नाराजगी जताई और सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए।

सांसद सिंह को पार्रीकला के ग्रामीणों ने बताया कि सचिव ने मनरेगा का काम बंद करवा दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन ग्राम सभा में नहीं करवाया गया और न ही ग्राम सभा बुलाई गयी। सांसद ने सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव को 19 मार्च सोमवार को ग्राम सभा की बैठक बुलवाने तथा 20 मार्च से मनरेगा का काम शुरू करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जितनी भी हितग्राही मूलक सरकारी योजनाएं है, उनके पात्रता नियम को सूचना पटल पर लगाया जाए ताकि वे गुमराह न हों और उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।
सांसद ने उपस्थितजनों से कहा कि जब तक लोगों को पात्रता संबंधित नियमों की जानकारी नहीं होगी तब तक उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उचित ढंग से नहीं प्राप्त हो पाएगा।

पार्रीकला में उन्होंने बहुत सी विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को गुलाबी राशन कार्ड नहीं दिए जाने और नीला राशन कार्ड से ही उनके द्वारा राशन प्राप्त किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इन महिलाओं को गुलाबी कार्ड दिए जाने के निर्देश दिए।

सांसद सिंह पार्रीकला से तीन किमी पदयात्रा कर ग्राम भेड़ीकला पहुंचे। सांसद श्री सिंह ने ग्राम गठुला में स्थित प्रसिद्ध टीकम होटल में पोहा भी खाया। यहां उल्लेखनीय है कि सांसद सिंह ने हाल ही में लोकसभा में कौशल विकास योजना के तहत बोलते हुए राजनांदगांव के ग्राम गठुला में स्थित टीकम होटल का उल्लेख भी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि गठुला के टीकम साहू ने कम राशि में पान ठेला व होटल का व्यवसाय शुरू किया था और आज वे लगभग दर्जन भर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है। 

इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, विधानसभा प्रभारी कोमल सिंह राजपूत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लीलाधर साहू, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता कन्नौजे, जिला भाजयुमो महामंत्री आलोक श्रोती, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह एवं सरपंच पूर्णिमा साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News