परिणीति चोपड़ा ने शुरू की अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' की शूटिंग
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-28 17:59 GMT
मुंबई। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर दी है। परिणीति ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक विमान से तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "'केसरी' के लिए रवाना।"
उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा ली गई तस्वीर भी साझा की। अभिनेत्री ने कुछ देर बाद एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "वाई की मनमोहक खूबसूरती..'केसरी'।"
वाई महाराष्ट्र के सतारा जिले में है। फिल्मकार करण जौहर द्वारा निर्मित और अनुराग सिंह निर्देशित यह फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है। 'केसरी' 2019 में होली के मौके पर रिलीज होगी।