हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत
जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत आने वाले रेंज के जंगलों में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है।;
मोरगा के ग्राम खिरटी और पाली के कोडार में हैं मौजूद
कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत आने वाले रेंज के जंगलों में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। केंदई के बाद अब पाली वन परिक्षेत्र के जंगल और इससे लगे गांवों में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशतजदा हैं।
पाली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोडार के जंगल में लगभग तीन दर्जन हथियों का दल जिसमें करीब 10 शावक भी हैं, एक सप्ताह से मौजूद है। कोडार के आश्रित ग्राम केंदाकछार एवं पीपरझोरखी में इनके विचरण से ग्रामीण दहशतजदा हैं। हाथियों का यह दल शाम ढलते ही बस्ती की ओर रुख करता है और सुबह होते घोड़ापहाड़ जंगल की ओर लौट जाता है। हाथियों ने केंदाकछार में एक ग्रामीण की झोपड़ी के चारों ओर बनाये गए लकड़ी का घेरा को कल क्षतिग्रस्त कर दिया।
हालांकि हाथियों ने अब तक ग्रामीणों को जान की हानि नहीं पहुचाई है लेकिन शाम ढलने के बाद बस्ती की ओर रुख करते हाथियों के चिंघाड़ से ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं। खबरों के मुताबिक दूरस्थ वनांचल ग्राम मोरगा से लगे खिरटी में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। यहां हाथियों ने स्कूल की बाउंड्रीवाल तोड़ने के अलावा कई घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है। खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन अमले को दी है, जिसके बाद हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है।