पंचायत की राशि गबन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

पूर्व सचिव द्वारा बिना प्रस्ताव के लगभग 12 लाख रूपए का आहरण किया गया था......;

Update: 2017-05-28 12:38 GMT

जांजगीर। पूर्व सचिव द्वारा बिना प्रस्ताव के लगभग 12 लाख रूपए का आहरण किया गया था। जिस पर सरपंच सहित अन्य पंचों ने लिखित शिकायत जनपद पंचायत में की थी। जहां जांच के दौरान उक्त राशि आहरण को सही पाये जाने पर 420 का मामला थाने में दर्ज कराया गया। जो अब तक पुलिस पकड़ से फरार है। विदित हो कि नवागढ़ जनपद के ग्राम पंचायत मुनुन्द में पूर्व में पदस्थ सचिव शिव कुमार साहू द्वारा सरपंच एवं पंचों के बगैर पंचायत में बैठक किये बिना पंचायत की राशि 1 लाख 10 हजार  राज्य ग्रामीण बैंक जांजगीर शाखा के खाता क्रमांक 5714013945 तथा ग्रामीण बैंक नवागढ़ शाखा के खाता क्रमांक 77001364126 से 9 लाख 96 हजार रूपए का आहरण किया था।

जिसकी जानकारी सरपंच कालीचरण कश्यप एवं पंचगण को होने पर जानकारी जनपद पंचायत को 8 मार्च को दी गई और लिखित शिकायत करते हुये जांच की मांग की थी। जहां जनपद नवागढ़ ने उक्त प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच में जुटी थी। जहां जांच उपरांत आज राशि आहरण का मामला सही पाये जाने पर सचिव के विरूद्ध पंचायत इंपेक्टर पीडी बैरागी द्वारा जांजगीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। 

जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 409, 420, 467,468,471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सचिव के धर-पकड़ में जुटी है। 
 

Tags:    

Similar News