मांगों को लेकर पैन ओएसिस के निवेशकों ने किया जमकर हंगामा
सेक्टर-70 पैन ओएसिस बिल्डर के खिलाफ खरीदारों ने शनिवार को जमकर हंगामा कर नारेबाजी की
नोएडा। सेक्टर-70 पैन ओएसिस बिल्डर के खिलाफ खरीदारों ने शनिवार को जमकर हंगामा कर नारेबाजी की। खरीदार ने बिल्डर पर आरोप लगाया है की मूलभूत सुविधाओं के नाम बिल्डर ने धोखाधड़ी की है। खरीदार का आरोप है संदीप सेठी बिल्डर ने नोएडा प्राधिकरण का 131 करोड़ का बकाया जमा नहीं किया है। जिसके चलते प्राधिकरण बिल्डर को कम्पीलशन सर्टिफिकेट नहीं दे रहा है। इस वजह से सोसाइटी में रहने वाले लोग अपने फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे है।
वहीं, बिल्डर ने मेनटेनेंस के नाम पर 2 साल का एडवांस पैसा ले रखा है। खरीदार ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने शुरुआत में जो वादे किए थे उनको पूरा नहीं कर रहा है। सोसाइटी में स्विमिग पूल, लिफ्ट, पार्क के नाम पर 2 साल का पैसा मेनटेनेंस के रूप में पहले ही ले चुका है लेकिन अभी तक यह योजना अब भी अधूरी है। अभी कुछ दिनों पहले भी बिल्डर के खिलाफ मजदूरों ने भी हंगामा किया था।
उनका आरोप था की बिल्डर ने उनसे काम करवाकर 20 लाख से ज्यादा की रकम नहीं दी। फिलहाल बायर्स ने प्राधिकरण से लेकर प्रसाशन तक शिकायत दी है। लेकिन बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। यही नहीं बिल्डर भी खुद सामने नहीं आ रहा। ऐसे में हम इंसाफ के लिए कहा जाए। प्राधिकरण हमारी नहीं सुन रहा।