पांचवां ऑन लाइन अस्पताल बना पलवल जिला अस्पताल

  पलवल जिला अस्पताल में आने वाला मरीज पूरे हरियाणा में अब कहीं भी जाकर इलाज कराए उसे किसी तरह के कागज साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी;

Update: 2018-02-01 16:03 GMT

पलवल।  पलवल जिला अस्पताल में आने वाला मरीज पूरे हरियाणा में अब कहीं भी जाकर इलाज कराए उसे किसी तरह के कागज साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी। डॉक्टर उसे कागजात ऑन लाइन देखकर उसका इलाज शुरू कर सकेंगे। क्योंकि अब पलवल जिला अस्पताल हरियाणा में पांचवां ऐसा अस्पताल है जो ऑन लाइन हुआ है। ऑन लाइन होने से डॉक्टर व मरीज को काफी लाभ होगा। सीएमओ डॉ. आदित्य स्वरूप गुप्ता के मुताबिक जब मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आएगा तो उसकी सारी जानकारी ओपीडी पर्ची बनाते समय ले ली जाएगी।

उसके बाद जो भी डॉक्टर मरीज को इलाज से सम्बंधित दवाएं लिखेगा। उस डाटा को रोजाना कंप्यूटर में डाल दिया जाएगा। जिससे मरीज का डाटा ऑन लाइन हो जाएगा ओर ऑन लाइन से मरीज व डॉक्टर दोनों को ही लाभ होगा। मरीज पूरे हरियाणा में कहीं भी अपना इलाज करा सकेगा।

उसे कागजात की  जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके इलावा जब मरीज का रजिस्टे्रशन ओपीडी में हो जाएगा तो मरीज की ओपीडी स्लीप पर एक बार कोड दिया जाएगा। उस बार कोड के माध्यम से मरीज कहीं भी अपना इलाज पूरे हरियाणा में करा सकेगा। केवल मरीज को बार कोड की जानकारी देनी होगी ओर डॉक्टर के सामने उसके इलाज से सम्बंधित सारी जानकारी आ जाएगी। मरीज को कागजात संभालने से भी मुक्ति मिल जाएगी। जबकि इससे पहले मरीज को काफी सारे कागजात संभालकर रखने पड़ते थे लेकिन अब ऑन लाइन होने से इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

सीएमओ डॉ. बीर सिंह सहरावत के मुताबिक पलवल जिला अस्पताल व जिले की सीएचसी व पीएचसी को भी जल्द ही ऑन लाइन किया जाएगा। जिला अस्पताल में 62 नए कंप्यूटर आ चुके हैं। उनके माध्यम से जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन, आईपीडी एडमिशन, फार्मेसी, मेन स्टोर, एमरजेेंसी, रेडियोलॉजी, एमआरडी, एसएनसीयू, लेब, लेबर वार्ड, एमआईएस रिपोर्ट, थेड रिकार्ड, आईओएस बिलिंग को ऑन लाइन किया जा चुका हे।

इसके अलावा अन्य को भी जल्द ही ऑन लाइन कर दिया जाएगा। नए ओर कंप्यूटर जल्द ही आ जाएंगे। सीएमओ के मुताबिक पलवल जिला अस्पताल पूरे हरियाणा में पांचवां ऐसा अस्पताल है जो ऑन लाइन हो चुका है। इससे पहले पंचकूला, गुड़गांव, अंबाला व एक अन्य जिले को ऑन लाइन किया गया था।  


 

Tags:    

Similar News