गाजा में विरोध प्रदर्शन से पहले फिलिस्तीनी की मौत, अन्य घायल

पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली तोप से किए गए हमले में एक फिलिस्तीनी किसान की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी;

Update: 2018-03-30 21:54 GMT

गाजा। पूर्वी गाजा पट्टी में इजरायली तोप से किए गए हमले में एक फिलिस्तीनी किसान की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजरायल की तरफ से यह हमला सीमा पर फिलिस्तीनियों द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन से पहले किया गया।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल केद्रा ने कहा, " खान यूनिस के पूर्व अल-गरारा शहर में इजरायली हमले में उमर वाहिद सामुर(27) की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।"

बीबीसी की रपट के अनुसार, "गाजापट्टी के समीप इजरायली सेना की उपस्थिति में गोलाबारी तब की गई, जब फिलिस्तीनी शुक्रवार को प्रस्तावित 'ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न' कहे जाने वाले छह हफ्तों के विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे।"

आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि वह किसान की हत्या कर और विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेने का आग्रह कर फिलिस्तिीनियोंको डरा रहा है।

इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह प्रदर्शन 'जानबूझकर इजरायल के साथ विवाद बढ़ाने का प्रयास है' और यहां 'किसी भी झड़प के लिए हमास जिम्मेदार होगा'।

Full View

Tags:    

Similar News