पलनीस्वामी विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे

 तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी शनिवार को राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने जा रहे हैं। उनका दावा है कि वह 234 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे।;

Update: 2017-02-18 11:11 GMT

चेन्नई।  तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी शनिवार को राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने जा रहे हैं। उनका दावा है कि वह 234 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के. शशिकला के 'भरोसेमंद' पलनीस्वामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्होंने 124 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम का कहना है कि यदि विधायकों को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से वोट का अवसर मिले तो यह विश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा। उन्होंने इसके मद्देनजर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष से गोपनीय मतदान की अपील भी की थी।

पलनीस्वामी ने हालांकि बहुमत साबित कर लेने का दावा किया है, लेकिन उनकी राह आसान नहीं दिखती। एक तरफ जहां उन्हें अपनी ही पार्टी में पन्नीरसेल्वम खेमे के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने विश्वास मत का विरोध करने की बात कही है, जबकि कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

Tags:    

Similar News