पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

 पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुये जम्मू क्षेत्र के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। ;

Update: 2017-02-06 12:45 GMT

जम्मू।  पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुये जम्मू क्षेत्र के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से आज सुबह लगभग पौने नौ बजे सांबा सेक्टर में अग्रिम सैन्य चौकियों को निशाना बना कर गोलाबारी की गयी। पाकिस्तानी रेंजरों ने 51 मिलीमीटर के मोर्टार दागे और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया। 

प्रवक्ता ने बताया,“पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के हमारी चौकियों पर गोलाबारी की जिसका हमारे सैनिकों ने भी जोरदार जवाब दिया। पाकिस्तानी गोलाबारी में अभी तक किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।” 

Tags:    

Similar News