पाकिस्तानी युद्धपोत फिलीपींस पहुंचा
पाकिस्तान का युद्धपोत चार दिवसीय सद्भावना यात्रा के तहत गुरुवार को फिलीपींस पहुंचा;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-14 22:45 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान का युद्धपोत चार दिवसीय सद्भावना यात्रा के तहत गुरुवार को फिलीपींस पहुंचा। फिलीपींस नौसेना के प्रवक्ता कप्तान ल्यूड लिंकुना ने कहा कि स्वॉर्ड-क्लास मिसाइल निर्देशित युद्धपोत पीएनएस सैफ फिलीपींस की मनीला खाड़ी पहुंचा।
राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते शाम तक 'एक विशेष दौरे' पर आए युद्धपोत पर यात्रा करेंगे।
लिंकुना ने कहा कि युद्धपोत को हवाई रक्षा, हस्तक्षेप और विशेष आर्थिक क्षेत्र गश्ती के लिए निर्मित किया गया है।
उन्होंने कहा कि एक तरह का पहला दौरा 'पाकिस्तान-फिलीपींस संबंधों को पुनर्जीवित करने और मजबूत करने के उद्देश्य' किया गया है।