पाकिस्तानी सेना ने शहीद जवानों के शव से बर्बरता की
सेना ने आज कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किये हैं और इस घृणित कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा;
नयी दिल्ली। सेना ने आज कहा कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किये हैं और इस घृणित कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा।
सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी बयान के अनुसार पाकिस्तान की सेना ने ऐसी कार्रवाई की है जो किसी भी सेना की ओर से किया जाना उचित नहीं है। पाकिस्तानी सेना ने गश्त कर रहे दो भारतीय जवानों के शव क्षत-विक्षत किये हैं।
पुंछ: पाकिस्तान ने LOC पर रॉकेट लॉन्चर दागे, 2 जवान शहीद
सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी इस घृणित कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा। सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे की कार्रवाई करते हुए कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर राकेट दागे और मोर्टार से गोेले फेंके।