पाकिस्तान: वैन में आग लगने से 13 की मौत

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शनिवार रात एक वैन में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।;

Update: 2020-09-27 10:16 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शनिवार रात एक वैन में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

यातायात पुलिस के प्रवक्ता तुरब हुसैन ने मीडिया को बताया कि हैदराबाद जिले से कराची की ओर जा रही वैन में 20 लोग सवार थे। वैन कराची-हैदराबाद मार्ग पर पलट गयी जिसके बाद उसमें आग लग गई।

उन्होंने कहा कि जर्जर वाहन की टाई रॉड टूट जाने के कारण वह सड़क पर पलट गया और उसमें आग लग गयी।

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनमें से अधिकतर की हालत नाजुक है।

वैन पूरी तरह से जल गयी जिसके कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। बचाव दल के आने के बाद रास्ता खाली कराया गया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।

Full View

Tags:    

Similar News