पाकिस्तान : मंत्री व उनकी पत्नी का घर में शव मिला

पाकिस्तान के एक प्रांत के वरिष्ठ मंत्री मीर हजार खान बिजरानी व उनकी पत्नी कराची के अपने घर में गुरुवार को मृत पाए गए;

Update: 2018-02-02 01:17 GMT

कराची। पाकिस्तान के एक प्रांत के वरिष्ठ मंत्री मीर हजार खान बिजरानी व उनकी पत्नी कराची के अपने घर में गुरुवार को मृत पाए गए। 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता बिजरानी सिध प्रांत में योजना व विकास मंत्री थे।

बिजरानी व उनकी पत्नी फरीहा रज्जाक अपने शयनकक्ष में मृत पाए गए। इनके कमरे का दरवाजा बंद था। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। बिजरानी ने संघीय व प्रांतीय, दोनों सरकारों में सेवाएं दी थीं। फरीहा रज्जाक पत्रकार थीं।

Full View

Tags:    

Similar News