पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल-गजनवी का सफल परीक्षण किया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। ;

Update: 2019-08-29 13:39 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल-गजनवी का सफल परीक्षण किया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। 

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विट कर कहा, "पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी को सतह से सतह पर नाइट ट्रेनिंग लॉन्च करने का सफल परीक्षण किया।"

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, उन्होंने कहा, "मिसाइल 290 किलोमिटर तक कई प्रकार के वॉरहेड (हथियार) ले जाने में सक्षम है।"

पाकिस्तान की सेना सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-2 का मई में ट्रेनिंग लॉन्च परीक्षण करने में सफल रही थी। 

शाहीन-2 पारंपपरिक और प्रमाणु दोनों ही प्रकार के हथियार 1500 किलोमीटर की रेंज तक ले जाने में सक्षम है। 

इससे पहले मार्च में, पाकिस्तान वायु सेना (पीएफ) ने जेएफ-17 मल्टी-रोल लड़ाकू विमान से स्वदेशी रूप से विकसित रेंज 'स्मार्ट हथियार' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।

पाकिस्तान ने जनवरी में एक नई सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल नासर का ट्रेनिंग लॉन्च परीक्षण किया था।

Full View

Tags:    

Similar News