कोरोना के कहर के बीच भारतीयों के साथ खड़ा है पाकिस्तान
भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर अपने चरम पर है और यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों और संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों में भारी वृद्धि हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-26 18:38 GMT
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर अपने चरम पर है और यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों और संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों में भारी वृद्धि हुई है।
इस बीच पाकिस्तान के लोग, जिनमें राजनेता और पत्रकार भी शामिल हैं, वह अपने पड़ोसी देश में स्थिति के जल्द सामान्य होने की दुआ कर रहे हैं और भारतीयों को शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
पाकिस्तान की सरकार से लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी भी लगातार भारत के साथ खड़े हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कहा कि हम अल्लाह से दुआ करेंगे की भारत इस मुश्किल दौर को जल्द से जल्द पार कर ले।
पाकिस्तान ने साफ कहा है कि कोरोना से जारी इस लड़ाई में वह भारत के साथ कदम से कदम मिला कर चलेगा।