पाकिस्तान ने कहा सुरक्षा कारणों से जप्त किए गए थे जाधव की पत्नी के जूते

पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव से मिलने यहां आयी उनकी पत्नी के जूते रख लिये जाने के संबंध में भारत की नाराजगी पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि सुरक्षा कारणों के कारण ऐसा किया गया थ;

Update: 2017-12-27 14:52 GMT

इस्लामाबाद।  पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव से मिलने यहां आयी उनकी पत्नी के जूते रख लिये जाने के संबंध में भारत की नाराजगी पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि सुरक्षा कारणों के कारण ऐसा किया गया था। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान पर जाधव के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 

There was 'something' in Jadhav's wife's shoes, Pakistan claims

Read @ANI story | https://t.co/fd24ymPk3g pic.twitter.com/wpAviECzm3

— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2017


 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैजल ने भारत के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह आधारहीन बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहते।  उन्होंने कहा कि मामला अगर गंभीर था तो जाधव के परिजनों या भारतीय उच्चायुक्त को मीडिया के सामने यह मुद्दा उठाना चाहिये था। उन्होंने कहा कि उनकी स्पष्टता और पारदर्षिता भारत के आरोपों को झूठा साबित कर रही है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार डॉ. फैजल के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि जाधव की पत्नी के जूतों में कुछ संदेहास्पद था जिसकी अभी जांच चल रही है। जाधव की पत्नी को दूसरे जूते दिये गये और उनके आभूषण उन्हें वापस कर दिये गये थे।

उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि जाधव की मां ने पाकिस्तान को उसके मानवीय व्यवहार के लिये सार्वजनिक रूप से धन्यवाद कहा है। इस मुद्दे पर और बयानबाजी करने का कोई औचित्य नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News