पाकिस्तान के साथ संबंध, गंभीर चुनौती का सामना : अब्दुल्ला

अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने आज कहा कि अफगानिस्तान सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है;

Update: 2017-09-29 19:13 GMT

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने आज कहा कि अफगानिस्तान सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है लेकिन पाकिस्तान के साथ संबंध बनाये रखने में उनके देश को कुछ गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

दो दिन की यात्रा पर भारत आये श्री अब्दुल्ला ने यहां भारतीय विश्व संबंध परिषद के कार्यक्रम में कहा कि कुछ आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान सहित क्षेत्र के सभी देशों के लिए बड़ा खतरा पैदा कर रहे हैं। यह पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है।

उन्होंने अफगानिस्तान को मदद के लिए भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका देश सभी राष्ट्रों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है, लेकिन पाकिस्तान के साथ संबंधों में कुछ गंभीर चुनौतियां हैं।

श्री अब्दुल्ला ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके उनके साथ द्विपक्षीय आर्थिक और विकास सहयोग बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया था।

Full View

Tags:    

Similar News