पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगी सीमा अस्थाई रूप से खोली
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से साथ लगी एक प्रमुख सीमा खोल दी है.इस सीमा को सिलसिलेवार हमलों के बाद फरवरी में बंद कर दिया गया था ......;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-18 11:29 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से साथ लगी एक प्रमुख सीमा खोल दी है। इस सीमा को सिलसिलेवार हमलों के बाद फरवरी में बंद कर दिया गया था। नेशनल डेली ने विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया, "यह सीमा पैदल यात्रियों के लिए नहीं खोली गई है बल्कि व्यापार और वाहनों की आवाजाही के लिए इसे खोला गया है।"
इससे पहले दोनों देशों के बीच तोरखाम और चमन सीमाओं को भी खोल दिया गया था।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले सप्ताह एससीओ सम्मेलन से इतर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के दौरान बैठक में अफगानिस्तान में शांति बहाली पर जोर दिया था।