पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद, दो नागरिकों की मौत
पाकिस्तान की ओर से आज जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, नौशेरा और राजौरी जिलों में सीमावर्ती चौकियों और गांवों पर की गयी भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत ह;
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से आज जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, नौशेरा और राजौरी जिलों में सीमावर्ती चौकियों और गांवों पर की गयी भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गयी।
Locals being evacuated from affected areas of Kathua's Hiranagar sector after injuries to five civilians in ceasefire violation by Pakistan #JammuAndKashmir pic.twitter.com/9k1n4FUf8A
Jammu & Kashmir: A BSF head constable lost his life and two civilians injured in ceasefire violation by Pakistan in Samba sector ; Visuals from hospital in Samba pic.twitter.com/m3HhjahCRU
सीमा पर गोलाबारी में दो जवानों समेत कुल 14 लोग घायल हुए हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र के तीन सीमावर्ती जिलों में सीमा की अग्रिम चौकियों और गांवों पर भारी गाेलाबारी की। गोलीबारी रामगढ़ की चेलारियन चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल का एक जवान हवलदार जगवीर सिंह भी घायल हो गया था। जवान को उपचार के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
Head Constable Jagpal Singh of 173 Battalion BSF succumbed to his injuries after he received splinter injuries of a mortar shell during ceasefire violation by Pakistan in Samba sector #JammuAndKashmir pic.twitter.com/3WhpSGDsL0
अधिकारी के अनुसार अभी तक आरएस पुुरा और अरनिया में दो नागरिकों की मौत की जानकारी मिली है जबकि सेना के दो जवान और 12 आम नागरिक घायल हो गये। रामगढ़ की नांगला और मल्लू चाक पर सेना के दो जवान घायल हुए हैं।
एक अधिकारी ने कहा, “ पाकिस्तान ने आज सुबह जम्मू के अरनिया, आरएस पुरा सेक्टर में भारी गोलाबारी की और सांभा सेक्टर के रामगढ़ और कठुआ सेक्टर के हीरानगर गांव को भी निशाना बनाया। ” पाकिस्तान की ओर से नौशेरा और राजौरी में भी उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शरू कर दी।
उन्होंने कहा कि मृत नागरिकों की पहचान अरनिया के साई खुर्द के जीत राज की 50 वर्षीय पत्नी बचनो देवी और आरएस पुरा के निवासी कृष्णलाल के 25 वर्षीय पुत्र साहिल के रूप में की गयी है। इस गोलाबारी में सेना के दो जवान और 12 नागरिक घायल हो गये हैं।
सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने कहा, “ फिलहाल अगला कोई आदेश आने तक सीमावर्ती जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। लोगों के आश्रय के लिए सरकारी इमारतों की पहचान कर लोगों को वहां स्थानांतरित किया जा रहा है। ”
Five civilians injured in ceasefire violation by Pakistan in Hiranagar sector in Kathua #JammuAndKashmir (Visuals from Hospital) pic.twitter.com/xWZ2nEEVXE
Samba: Two civilian injured in ceasefire violation by Pakistan in Ramgarh sector #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DyrK64yYSl
जम्मू में बीएसएफ के उप महानिदेशक के के शर्मा ने कल कहा था कि सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है और युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देने का अादेश सेना को दिया गया है।