पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा: राजनाथ
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं पर पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमारी सेना इन हरकतों का मुंहतोड़ जबाब दे रही है;
पाली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं पर पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमारी सेना इन हरकतों का मुंहतोड़ जबाब दे रही है।
सिंह आज यहां महाराण प्रताप की मूर्ति लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकतों पर सेना द्वारा की गई जबाबी कार्यवाही से हम सब को सेना पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत देश है और वह हर चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान की इन हरकतों पर सेना द्वारा सफेद झंडा दिखाकर शांति का प्रस्ताव करने की परम्परा रही है लेकिन अब आदेश जारी किए जा चुके है कि पाकिस्तान की ओर से पहली गोली चलने के बाद हमारे जवानों द्वारा चलाई गई गोलियों की गिनती नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसी योजनाएं बनाकर कार्य किया जा रहा है और वर्ष 2022 तक हर क्षेत्र में देश का मस्तक ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि यह देश गांव किसानों का है और किसानों की भलाई का सिलसिला चल पड़ा है और वर्ष 2022 तक किसानों आमदनी दो गुणी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में हर व्यक्ति एवं गरीब के सिर पर छत होगी तथा उसका अपना घर होगा। इसी प्रकार देश में युवाओं के लिए रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं चल रही है।