पाकिस्तान: सुन्नी आतंकवादियों के हमले में 10 ईरानी सैनिकों की मौत
पाकिस्तान के ईरान से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में सुन्नी आतंकवादियों की ओर से आज किए गए छापेमार हमले में ईरान के 10 सीमा सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-27 11:45 GMT
लंदन। पाकिस्तान के ईरान से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में सुन्नी आतंकवादियों की ओर से आज किए गए छापेमार हमले में ईरान के 10 सीमा सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने आज इस बात की जानकारी दी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ‘जैश अल अदल’ नामक आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गौरतलब है कि दक्षिणपूर्वी ईरान का सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह और अलगाववादी आतंकवादियों के कारण क्षेत्र में फैली अशांति से त्रस्त है।