जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती जिला कुपवाड़ा के करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात बिना उकसावे की गोलीबारी की जिसके कारण एक महिला घायल हो गई;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती जिला कुपवाड़ा के करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात बिना उकसावे की गोलीबारी की जिसके कारण एक महिला घायल हो गई।
Pakistan violated ceasefire in Keran sector, last night. Exchange of fire lasted nearly 45 minutes, one civilian injured. #JammuAndKashmir
आधिकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने वर्ष 2003 के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और सुरक्षा बलों की अग्रिम चौकियों तथा गांवों को लक्षित करके करनाह सेक्टर में स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।
उन्होंने बताया की इस घटना में नूर जहां नाम की महिला के पैर में गोली लगी है और उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए तंगधार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिक आतंकवादियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के मकसद से गोलीबारी कर रहे हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से किसी भी तरह की घुसपैठ को विफल करने के लिए हालांकि भारतीय सैनिक सचेत हैं। पीओके में दो सौ अधिक प्रशिक्षित आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करने के लिए लॉन्चिंग पैड में इंतजार कर रहे हैं।