पाकिस्तान : आतंकवाद रोधी अभियान में 9 आतंकी ढेर
पाकिस्तान सेना का कहना है कि उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में शुरू किए गए आतंकवाद रोधी अभियान में नौ आतंकवादी मारे गए जबकि सात सैनिकों की भी मौत हो ग;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-23 11:20 GMT
इस्लामाबाद । पाकिस्तान सेना का कहना है कि उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में शुरू किए गए आतंकवाद रोधी अभियान में नौ आतंकवादी मारे गए जबकि सात सैनिकों की भी मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि सुरक्षाबलों ने घरलामई और सपेरा कुनार में अभियान शुरू किया।
आईएसपीआर ने कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने पाकिस्तान में घुसपैठ की थी।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि, जो आतंकवादी मारे गए हैं, वे कौन से आतंकवादी संगठन से संबद्ध थे।