पाकिस्तान : बारूदी सुरंग विस्फोट में 5 मरे, 11 घायल
पाकिस्तान की कुर्रम एजेंसी में एक यात्री वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-25 12:17 GMT
इस्लामाबाद| पाकिस्तान की कुर्रम एजेंसी में एक यात्री वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वाहन गोदार गांव से सोडा की ओर जा रहा था, जब यह भूमिगत सुरंग की चपेट में आ गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी है, जबकि तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक है।
कुर्रम एजेंसी पाकिस्तान की सात अर्ध-स्वायत्त कबायली इलाकों में से एक है, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा है।