नौशेरा सेक्टर में पाक ने स्कूल को निशाना बनाकर दागे मोर्टार

 एलओसी पर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग की और मोर्टार दागे जिसके चलते 9 स्कूलों में करीब 200 बच्चे और स्कूल स्टाफ के  सदस्य फंसे हुए हैं;

Update: 2017-07-18 18:22 GMT

 जम्मू-कश्मीर। एलओसी पर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग की और मोर्टार दागे जिसके चलते 9 स्कूलों में करीब 200 बच्चे और स्कूल स्टाफ के  सदस्य फंसे हुए हैं । 

बताया जा रहा है कि नौशेरा सेक्टर के भिवानी में सरकारी हाई स्कूल में करीब 150 बच्चे फंसे हुए हैं।जब पाकिस्तान ने मोर्टार दागे तब बच्चे और टीचर्स स्कूल में ही मौजूद थे। 

इन हालात को देखते हुए स्कूल में फंसे बच्चों  को सुरक्षित जगह ले जाने के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है और एलओसी से इस स्कूल की एरियल दूरी महज 3 किलोमीटर है। 

 

Tags:    

Similar News