पाक गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे हैं : बीएसएफ

सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के महानिदेशक के.के. शर्मा ने रविवार को यहां कहा कि बीएसएफ के जवान जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से बगैर उकसावे के की जा रही गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे हैं;

Update: 2018-07-02 00:42 GMT

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के महानिदेशक के.के. शर्मा ने रविवार को यहां कहा कि बीएसएफ के जवान जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से बगैर उकसावे के की जा रही गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे हैं। उन्होंने बीएसएफ की पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक के मुख्यालय की आधारशिला रखने के बाद मीडिया से कहा, "वे समय-समय पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते रहते हैं। वे हमारे जवानों पर छिप कर गोली भी चलाते हैं। इस तरह की चुनौतियों के बावजूद, बीएसएफ ने उन्हें माकूल जवाब दिया है।"

उन्होंने कहा, "हमें हमेशा पूरी छूट रहती है। हमने सभी अवसरों पर माकूल जवाब दिए हैं। प्रत्येक अवसरों पर, हमने दूसरे पक्ष में ज्यादा क्षति पहुंचाई है। मैं एक चीज स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम कभी भी संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं करते। यह हमेशा दूसरी तरफ से होता है और इसके परिणामस्वरूप हमें इस पर प्रतिक्रिया और जवाब देने पड़ते हैं।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के बारे में हम जानते हैं कि हमारे पास एक शत्रु पड़ोसी है। हम जानते हैं कि वे हमेशा यहां आतंकवादी भेजने की फिराक में रहते हैं।"

शर्मा ने कहा, "हमें इस बात का अहसास होना चाहिए कि हम शत्रु पड़ोसी से निपट रहे हैं। यह उनकी सरकारी नीति है कि यहां आतंकवादी भेजना सुनिश्चित किया जाए। यह उनकी नीति है कि कश्मीर और जम्मू की सीमाएं जिंदा रखी जाएं.. ताकि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाभ उठा सकें..।"

Full View

Tags:    

Similar News