पुलिस स्मृति दिवस पर अमर जवानों को दी श्रद्धांजलि

स्थानीय शहीद स्मारक चौक में  राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जहाँ  उपस्थित होकर लोगों ने पुलिस के अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Update: 2018-10-22 16:35 GMT

 पिथौरा। स्थानीय शहीद स्मारक चौक में  राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जहाँ  उपस्थित होकर लोगों ने पुलिस के अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
 

 इस अवसर पर समाजसेवी अनन्त सिँह वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुये  पुलिस के अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि देश की रक्षा व सुरक्षा में पुलिस की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है आज उन्ही के चलते देश व नागरिक सुरक्षित है । साहित्यकार शिवशंकर पटनायक ने कहा कि देश के पुलिस जवान निरंतर हर परिस्थिति में सदैव देश की सुरक्षा में तैनात रहते है जिनके कारण देश सुरक्षित है । हम उनके द्वारा देशहित के कार्यों के लिये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते है ।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुये साहित्यकार व पत्रकार संतोष गुप्ता ने कहा कि पुलिस के अमर जवान जिन्होंने अपना सब कुछ देश के लिये अर्पित कर दिये और  देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा करते हुये अपनी जान दे दी वे सदैव अमर है उनकी शहादत हमें देश के प्रति समर्पित होने का संदेश देती है । उनके सपनों का भारत बनाने में हम संकल्पित हो तभी राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस मनाने की सार्थकता होगी । सभा के अंत में पुलिस के अमर जवानों को दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर समाज सेवी गुरुदीप चांवला ,   शहीद विवेकानंद त्रिपाठी की धर्मपत्नी अहिल्या त्रिपाठी हरमिंदर उजाला , एसआई ताण्डेकर, प्रेम सिन्हा , पुनीत सिन्हा , अधिवक्ता टिकेंद्र प्रधान , निधि कोठारी , राजा बग्गा ,  बलराज नायडू ,  प्रफुल्ल राजपूत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
 

Tags:    

Similar News