जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सोमवार को 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इन आतंकवादियों के पास से 3 AK-47 राइफल्स भी बरामद की गई हैं। ये मुठभेड़ रविवार शाम से ही जारी थी।;

Update: 2017-01-16 15:49 GMT

जम्मू।  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सोमवार को 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इन आतंकवादियों के पास से 3 AK-47 राइफल्स भी बरामद की गई हैं। ये मुठभेड़ रविवार शाम से ही जारी थी।

खबरों के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल के बताए जा रहे है।  अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबलों को पहलगाम के अवूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी...जिससके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई ये मुठभेड़ रात भर चलती रही और आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। 

जवानों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है... वहीं इस बीच ऐसी खबरें आ रही थी कि मुठभेड़ के दौरान बिजबेहरा इलाके में नौजवान सड़कों पर आ गए और सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी करने लगे थे और  उनके अनुसार इस मुठभेड़ में शामिल एक आतंकी उनके इलाके से ताल्लुक रखता है, वहीं अब सेना का सर्च ऑपरेशन भी खत्म हो चुका है आपको बता दें कि इससे पहले 10 जनवरी को बांदीपुर में हुए एनकाउंटर में भी एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया था। 

Tags:    

Similar News