किसानों को तत्काल उपलब्ध कराएं धान बीज:लक्ष्मण पटेल

महासमुन्द जिले के प्राय: सभी सहकारी समितियों में धान बीज खत्म हो गया है;

Update: 2018-06-16 17:12 GMT

महासमुंद । महासमुन्द जिले के प्राय: सभी सहकारी समितियों में धान बीज खत्म हो गया है । इससे किसान परेशान हैं। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने बयान जारी कर कहा है कि किसानों को बोनी के लिए धान का बीज उपलब्ध करा पाने में सरकार और कृषि विभाग असफल साबित हो रहा है।

 किसान बीज के लिए सहकारी समितियों का चक्कर काट रहे हैं । 70 प्रतिशत किसानों ने बोनी के लिए अब तक बीज नहीं खरीदा है और सहकारी संस्थाओं में बीज नहीं मिल रहा है ।

किसानों को ऐन बोनी के वक्त में बीज उपलब्ध नहीं होने से बहुत परेशान होना पडेगा । ज्यादातर किसान सोसाइटियों से कर्ज लेकर खेती करते हैं और उनको वहां से बीज नहीं मिलना बड़ी परेशानी का कारण है।

पटेल ने मांग की है कि खरीफ सीजन की धान बोआई के पहले किसानों को धान बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

Tags:    

Similar News