प्रवासी बंधु केंद्र,राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करें: चौबे
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए प्रवासी बंधुओं से केंद्र एवं राज्य सरकारों के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने की अपील की;
नयी दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए प्रवासी बंधुओं से केंद्र एवं राज्य सरकारों के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने की अपील की हैं।
चौबे ने आज यहां विज्ञप्ति में कहा कि जो लोग अन्य राज्यों से निकलकर अपने गृह राज्य बिहार में अपने घरों में पहुंच गए हैं। वह निश्चित तौर पर डॉक्टरों से संपर्क करें और क्वारंटीन के बारे में दिशा-निर्देश आदि का पालन करें। उन्होंने कहा कि यह आपके एवं आपके परिवारों के सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए है। बाहर से आने पर तुरंत अपने स्थानीय अस्पताल में अपनी स्क्रीनिंग जरूर कराएं। जो दूसरे राज्यों में हैं, उनसे अनुरोध है कि वह वही रहे केंद्र एवं संबंधित राज्य सरकारों ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सभी को धैर्य, संकल्प एवं संयम से काम लेने की आवश्यकता है। इसी से कोरोना विरुद्ध जंग जीती जा सकती है। जनता से पुनः अपील है कि वे केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घर में रहें और सावधानी बरतें एवं सुरक्षित रहें।