बान्द्रा रेलवे स्टेशन के समीप लगी आग पर काबू
मुंबई के पश्चिमी उपनगर बान्द्रा रेलवे स्टेशन के समीप बनी झुग्गियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-26 20:51 GMT
मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगर बान्द्रा रेलवे स्टेशन के समीप बनी झुग्गियों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार बृहन्न मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कर्मचारी बान्द्रा पूर्व में रेलवे स्टेशन के समीप बनी अनिधकृत झोपडियों को आज अपराह्न में तोड़ रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट के कारण झुग्गियों में आग लग गयी और रेलवे के टिकट बुकिंग कार्यालय के समीप तक पहुंच गई। इसके बाद एहतियात के तौर पर हार्बर लाइन पर रेल सेवा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था।
इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।