दर्जन भर से ज्यादा शराब की पेटियां बरामद
होडल थाना पुलिस ने अबैध शराब विक्रेता के यहां छापा मारकर एक दर्जन से ज्यादा शराब की पेटियां बरामद की है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-11 17:43 GMT
होडल। होडल थाना पुलिस ने अबैध शराब विक्रेता के यहां छापा मारकर एक दर्जन से ज्यादा शराब की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में लिप्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि वक्सुआ पट्टी निवासी कल्लू अबैध शराब बेचने का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देखकर कल्लू मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने जब सूचना में बताई गई जगह पर छापामारी की तो पुलिस को वहां से 16 पेटी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने शराब की पेटियों को जप्त कर लिया और कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।