विदेशों में 90 प्रतिशत और देश में 10 प्रतिशत ही है कुशल कार्यबल: प्रधान
राजधानी के स्कूलों में लगातार हो रही वारदातों को ध्यान में रखते हुए अब स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब सरकार सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों की सहायता लेने की तैयारी कर रही है;
नई दिल्ली। राजधानी के स्कूलों में लगातार हो रही वारदातों को ध्यान में रखते हुए अब स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब सरकार सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों की सहायता लेने की तैयारी कर रही है। इस बाबत सरकार की ओर से आज कुछ आईपीएस अधिकारियों के साथ मंत्रणा की गई और उसके बाद ही दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुरक्षा की इस योजना का ऐलान किया।
दिल्ली के सेवानिवृत्त आईपीएस एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने आज श्री सिसोदिया से मुलाकात की और इस बैठक में स्कूलों में बच्चों की सिक्योरिटी और सुरक्षा पर चर्चा की गई। बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यदि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी स्वयंसेवक के तौर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए आगे आएं तो इससे बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक के तौर पर काम करने के लिए आगे आने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों की मदद से स्कूलों में सभी शिक्षकों साथ सिक्योरिटी एंड सेफ्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलाये जा सकते हैं।
मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों को लेकर एक नेबरहुड वाच टीम बनाई जा सकती है जिसके तहत अधिकारी अपने नजदीक के स्कूलों का दौरा कर सकते हैं और सुरक्षा के संबंध में स्कूलों को और सरकार को सलाह दे सकते हैं। सेवानिवृत्त आईपीएस एसोसिएशन की ओर से इस बैठक में अनिल चौधरी, अशोक सूरी, पुरूषोत्तम अग्रवाल, एमबी कौशल मौजूद थे। बैठक में रिटायर्ड आईपीएस एसोसिएशन ने इस संबंध में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।