'एवेंजर्स : एंडगेम' के 25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिके

हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' के 25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में 'बुकमाई शो' पर बिक गए;

Update: 2019-04-26 16:51 GMT

मुंबई। हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' के 25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में 'बुकमाई शो' पर बिक गए।

फिल्म शुक्रवार (आज) को भारत में रिलीज हो रही है। 

एक बयान में कहा गया कि बुकमाईशो पर अबतक किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह सबसे ज्यादा एडवांस टिकट की बिक्री है।

सीओओ आशीष सक्सेना (सिनेमाज, बुकमाईशो) ने कहा, "सिनेमाघर प्रशंसकों की मांग पूरी करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, जिसमें राउंड-द-क्लॉक स्क्रीनिंग और पूरे सप्ताह एडवांस बुकिंग भी शामिल है।" 

फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन आदि कलाकार हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News