बिल्डर की मनमानी के खिलाफ निवेशकों ने निकाली कार रैली

सेक्टर ओमीक्रान-एक में सुपरटेक बिल्डर के जोर प्रोजेक्ट निवेशकों की बिल्डरों की मनमानी के खिलाफ  लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है;

Update: 2018-02-26 13:54 GMT

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ओमीक्रान-एक में सुपरटेक बिल्डर के जोर प्रोजेक्ट निवेशकों की बिल्डरों की मनमानी के खिलाफ  लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है।

निवेशकों की बिल्डर व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के साथ वार्ता होने के बाद जब कोई नतीजा नहीं निकला तो निवेशकों को मजबूर होकन बिल्डर के खिलाफ आंदोलन शुरू कर पड़ा रहा है। निवेशकों का आरोप है कि बिल्डर ने 1904 निवेशकों के साथ प्राधिकरण की मिलीभगत सात सौ करोड़ रुपए का घोटाला किया है। पिछले चार साल से बिल्डर सोसायटी में रहने वाले लोगों को मेटीनेंस चार्ज वसूला रहा है।

बिल्डर के घोटाला और सभी फ्लैट को रेगुलाइजर कराने की मांग को लेकर संयुक्त रूप से रैली निकालने का निर्णय गया है। रविवार को जार प्रोजेक्ट के सैकडों निवेशक ओमीक्रान-एक सोसायटी के समीप इकट्ठा होकर परी चौक पर पहुंचे। परी चौक से कार रैली निकाल कर सूरजपुर गोलचक्कर, यामाहा कंपनी होते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इको विलेज-एक पहुंचे। वहां पर निवेशकों ने सुपरटेक के प्रोजेक्ट इकाले विलेज पर जमकर हंगामा किया।

इसके बाद वहा से गोर सिटी गोल चक्कर होते हुए इको विलेज-दो एव तीन, स्पोटर्स विलेज होते हुए सेक्टर ओमीक्रान-एक के जार सोसायटी पर पहुंचे। इस दौरान निवेशकों ने आरोप  लगाया कि 1904 पीड़ित परिवार का जन आंदोलन 29 जनवरी से चल रहा है। इसके बाद बिल्डर व प्राधिकरण की तरफ  से पीड़ित निवेशकों की बात नहीं सुनी गई जिससे मजबूर होकर रैली निकाल कर निवेशकों ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News