अमेरिका के साथ हमारे संबंध साझेदारी से बढ़कर : मोदी
पीएम मोदी ने यहां आज मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति में कहा कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध 'साझेदारी से कहीं बढ़कर;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-24 14:23 GMT
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आज मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति में कहा कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध 'साझेदारी से कहीं बढ़कर है।'
Watch Live! https://t.co/KWCJp9Snsj
इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब भी बहुत गहरा है!
ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है।
इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त Divinity को भी नमन: PM @narendramodi