हमारा परमाणु कार्यक्रम बिल्कुल सही रास्ते पर है: किम

उत्त्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर वह बिल्कुल सही रास्ते पर है और और इसका विरोध करने वाले मानसिक रुप से विक्षिप्त है;

Update: 2017-09-22 16:06 GMT

सोल। उत्त्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर वह बिल्कुल सही रास्ते पर है और और इसका विरोध करने वाले मानसिक रुप से विक्षिप्त है।

उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया। किम ने ट्रंप को विक्षिप्त बताते हुए कहा कि अमेरिका को अपनी धमकी के लिए गंभीर नुकसान उठाने पड़ेंगे।

किम ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण को सही ठहराते हुए कहा,“ हमारा परमाणु कार्यक्रम बिल्कुल सही रास्ते पर है। मुझसे लड़ने और मुझे रोकने से पहले मुझसे पूछा जाए। मैंने जो रास्ता चुना है वह बिल्कुल ठीक है।
 

Tags:    

Similar News