जरूरत से ज्यादा संसाधनों का उपयोग कर रही हमारी पीढ़ी : कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में उस वक्त सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने कॉटन की साड़ी पहनकर सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई। ;

Update: 2019-08-26 13:20 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में उस वक्त सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने कॉटन की साड़ी पहनकर सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई। 

इसी को लेकर कंगना ने कहा कि 'जरूरत से ज्यादा संसाधनों का उपयोग करने वाली पीढ़ी' मेरी 600 रुपये की साड़ी को नोटिस कर रही है।

अभिनेत्री ने लोगों और फैशन इंडस्ट्री से विचारशील होने और मशहूर हस्तियों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है। 

कंगना ने आईएएनएस से कहा, "लोगों ने इसे नोटिस किया यह जानकर मुझे खुशी हुई। मैं फैशन इंडस्ट्री को कहती हूं कि हम एक पीढ़ी के रूप में संसाधनों का जरूरत से ज्यादा उपभोग कर रहे हैं। हमें विचारशील होना होगा।"

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब लोग दूसरी तरह का स्टाइल करें, तो उन्हें प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा, "उन्हें चाहिए कि वे काम की तारीफ करें। हम ऑर्गेनिक कच्ची सामग्री तब लेना पसंद करते हैं, जब वह फैंसी स्टोर में आती है, लेकिन हम वास्तव में उन लोगों (किसान और हैंडीक्राफ्ट्समैन) को नहीं देखते, जो तैयार करते हैं। वे बहुत गरीब होते हैं। वे कीटनाशक और सिंथेटिक कपड़े खुद से नहीं खरीद सकते। हमें इसका एहसास नहीं है। हमें उनकी सराहना करनी चाहिए।"


Full View

Tags:    

Similar News