शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

गढ़ी पट्टी स्थित शहीद स्मारक केंद्र पर कारगिल शहीद लांस नायक राजवीर सिंह के 19 वें शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।;

Update: 2017-07-13 18:01 GMT

होडल (देशबन्धु)। गढ़ी पट्टी स्थित शहीद स्मारक केंद्र पर कारगिल शहीद लांस नायक राजवीर सिंह के 19 वें शहीदी दिवस के अवसर पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में एसडीएम प्रताप सिंह मुख्यअतिथि तथा पूर्व मंत्री चौ. हर्ष कुमार, पूर्व विधायक रामरतन विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा देशभक्ति की रागनी तथा स्कूली छात्राओं द्वारा कन्या भूण हत्या पर रोक लगाने जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा सैंकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जब रागनी कलाकार नरदेव और दीपा चौधरी द्वारा शहीद राजवीर सिंह और उनकी माता सुरजा दवी के सपने पर आधारित रागनी प्रस्तुत की गई तो हजारों दर्शकों की आंखे नम हो गईं।

कार्यक्रम से पहले एसडीएम प्रताप सिंह, चौ.हर्ष कुमार, रामरतन, बच्चू सिंह, प्रताप सिंह, लाल सिंह, धर्मपाल, ज्ञानचंद, सुरेंद्र सिंह, मनोहरलाल, हुकम सिंह, लखनवीर,  असलम खान, राधेलाल, गजराज, भरतलाल, मोहनलाल, लालाराम, जीतन मैम्बर,सेवाराम मंगला, कमल सिंह, बृजेश शर्मा आदि द्वारा शहीद राजवीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी।

Tags:    

Similar News