लखनाका गांव में ऋण मेले का आयोजन
गांव लखनाका में सोमवार को एचएसएलडीसी की तरफ से किसानों के लिए ऋण मेेले का आयोजन किया गया;
पलवल। गांव लखनाका में सोमवार को एचएसएलडीसी की तरफ से किसानों के लिए ऋण मेेले का आयोजन किया गया। मेले में 100 लोगों ने ऋण के लिए आवेदन किया। एचएसएलडीसी के चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने गांव में दो करोड़ के ऋण उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने गांव के विकास के लिए सांसद निधि से पांच लाख रुपए दिलाने की घोषणा की। भूमि विकास बैंक के निदेशक मोहम्मद इसहाक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बैंक के चेयरमैन धनेश अदलक्खा को पगड़ी बांध कर स्वागत किया।
गांव में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह ऋण पशुपालन, कपड़े की दुकान, डेयरी विकास, दुकानों व हाथ के दस्तकारों को उनके हुनर के बढ़ाने के लिए दिया जाएगा। बैंक चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने कहा कि 2018 तक क्षेत्र के 35 गांवों में रोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
फिलहाल जिले के तीन गांवों में ऋण की यह योजना चलाई गई है। ऋण मेले में उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से डेयरी के विकास के लिए 14 लाख रुपए तक की राशि दिए जाने का प्रावधान है। इस राशि को नियमित किस्त जमा करने पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। बैंक की तरफ से मात्र 9 प्रतिशत ब्याज लिया जाता है। ऋण के लिए आवेदनकर्ताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे ऋण के रूप में ली राशी का इस्तेमाल अपने व्यवसाय में ही लगाए।
उन्होंने बताया कि ऋण की आधी राशी 15 दिनों भीतर दे दी जाएगी आधी राशि आधे कार्य पूरा करने के बाद जारी होगी। कार्यक्रम में भूमि विकास बैंक के निदेशक मोहम्मद इशाक, पंचायत समिति के चेयरमैन जाकिर हुसैन, हाजी इशाक पचानका व सरपंच इशा खां ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर भूमि विकास बैंक के डीएम पीएस राठी, प्रबंधक याकूब खां, मजीद नंबरदार, पंचायत समिति सदस्य नवीन, पूर्व सरपंच लखनाका जाकिर हुसैन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य इल्यास, पूर्व प्रबंधक अताउल्ला के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।