14 अप्रैल से ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन

शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन 14 अप्रैल से प्रारंभ होगी;

Update: 2018-04-10 15:59 GMT

राजिम। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन 14 अप्रैल से प्रारंभ होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनीत नदंनवार ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आगामी ग्रामसभा आयोजन के स्थानीय स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने जनपद पंचायतवार प्रत्येक ग्रामों में ग्रामसभा आयोजित करने के लिए एक समय सारिणी निर्धारित करने के निर्देश दिये है, ताकि सरपंच एवं सचिव ग्राम सभा की बैठक में आसानी से उपलब्ध हो सके। निर्देशानुसार ग्राम सभाओं में ग्राम स्वराज अभियान एवं पेशा अधिनियम के अंतर्गत विशेष चर्चा करने कहा गया है।

इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीणों द्वारा शौचालय का शत् प्रतिशत उपयोग, बिहान योजना, मनरेगा के कार्यो की समीक्षा जल सरंक्षण एवं जल संग्रहण तथा वन पट्टाधारी हितग्राहियों के आजीविका संवर्धन कार्यो के बारे में विशेष रूप से चर्चा की जायेगी। 

ग्राम स्वराज अभियान 
ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस, 28 अप्रैल ग्राम स्वराज दिवस 30 अप्रैल अनुष्मान भारत दिवस, 2 मई किसान कल्याण दिवस एवं 5 मई को आजीविका दिवस संबंधी गतिविधियां आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए नोडल विभाग नियुक्त किये गये हैं।

Tags:    

Similar News