ग्रामीण अंचल में सुशासन शिविरों का आयोजन

आधार पंजीयन, समग्र पंजीयन व आईडी बनाना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये जिले के ग्रामीण अंचल में सुशासन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं;

Update: 2017-08-23 13:13 GMT

ग्वालियर। आधार पंजीयन, समग्र पंजीयन व आईडी बनाना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये जिले के ग्रामीण अंचल में सुशासन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। सुशासन शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायतों के 39 क्लस्टर मुख्यालय पर किया जा रहा है। गत 16 अगस्त से शुरू हुए यह शिविर 20 सितम्बर तक की अवधि में लगाए जायेंगे। कलेक्टर श्री राहुल जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रभावी ढंग से यह शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। 

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत 23 अगस्त को क्लस्टर मुख्यालय उटीला, 25 अगस्त को बरेठा, 30 अगस्त को बेहट, एक सितम्बर को बेरजा, 6 सितम्बर को सिरसौद, 8 सितम्बर को हस्तिनापुर व 13 सितम्बर को अडूपुरा में सुशासन शिविर लगेंगे। मुरार जनपद पंचायत के क्लस्टर मुख्यालय वीरमपुरा में 16 अगस्त व बिजौली में 18 अगस्त को सुशासन शिविर लगाए जा चुके हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र मुरार के सुशासन शिविरों के आयोजन के लिये जनपद पंचायत मुरार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। 

जनपद पंचायत घाटीगाँव के अंतर्गत क्लस्टर मुख्यालय मोहना में 23 अगस्त, सिमिरियाटांका में 25 अगस्त, कुलैथ में 30 अगस्त, बरई में एक सितम्बर, आरोन में 6 सितम्बर व तिघरा में 8 सितम्बर को सुशासन शिविर लगेंगे। घाटीगाँव जनपद पंचाय के क्लस्टर मुख्यालय जखौदा में 16 अगस्त व घाटीगाँव में 18 अगस्त को सुशासन शिविर लगाए गए थे। घाटीगाँव जनपद पंचायत में परियोजना अधिकारी श्री एम एस राजपूत व श्री अनुपम शर्मा को सुशासन शिविरों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

इसी प्रकार जनपद पंचायत भितरवार के अंतर्गत करहिया में 23 अगस्त, चिटोली में 25 अगस्त, चीनौर में 30 अगस्त, पुरी में एक सितम्बर, घरसौंदी में 6 सितम्बर, बनवार में 8 सितम्बर, सांखनी में 13 सितम्बर, गोहिंदा में 15 सितम्बर, चरखा में 20 सितम्बर व रिछारीकलां में 22 सितम्बर को सुशासन शिविर आयोजित किए जायेंगे। भितरवार जनपद पंचायत के मस्तुरा में 16 अगस्त व सिकरौदा में 18 अगस्त को सुशासन शिविर लगाए जा चुके हैं। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दुबे को इस जनपद पंचायत के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत गिजौर्रा में 23 अगस्त, करियावटी में 25 अगस्त, शुक्लहारी में 30 अगस्त, सूखापठा में एक सितम्बर, सालवई में 6 सितम्बर, छीमक में 8 सितम्बर, महाराजपुर में 13 सितम्बर, टेकनपुर में 15 सितम्बर व समूदन में 20 सितम्बर को सुशासन शिविर लगेंगे। डबरा जनपद पंचायत के क्लस्टर मुख्यालय छपरा में 16 अगस्त को सुशासन शिविर लगाया जा चुका है। डबरा जनपद पंचायत में सुशासन शिविर आयोजित कराने के लिये जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री जयसिंह नरवरिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

Tags:    

Similar News