शिक्षक दिवस पर हुआ आयोजन

हायर सेकेंडरी स्कूल खण्डसरा में छात्र संघ के द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया

Update: 2019-09-06 16:38 GMT

बेमेतरा। हायर सेकेंडरी स्कूल खण्डसरा में छात्र संघ के द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व छात्र एवं वर्ष 2019 में प्रतिभावान छात्रों के रूप में दसवीं और बारहवीं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम राधाकृष्णन की तस्वीर पूजन करके शिक्षकों के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2019 संस्था में सर्व श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए कक्षा 12 से आशीष वर्मा, प्रथम 84.80:, सीमा साहू, द्तिीय 80.60:, कक्षा 10वीं से देवचरण प्रथम 86: नम्रता, द्तिीय 85.60: को विद्यालय द्वारा रजत पदक से सम्मानित किया गया।

स्कूल के छात्राओं द्वारा शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत बालिका शिक्षा व व्यसन मुक्ति पर शिक्षाप्रद नाटक का अभिनय किया। उद्बोधन में संस्था के प्रभारी प्राचार्य महेश साहू, ने विद्यार्थियों द्वारा सम्मान होना शिक्षको का सबसे बडा सम्माध होना बताया। ए. एन. राम, अजय शर्मा, श्रद्धा चंद्राकर, वासनिक पात्रे, अरविंद सर, हेमंत यदु, अंजना गुप्ता, मोहित, रोहित यशोदा साहू के साथ ही सभी शिक्षकों ने अपने भाव व्यक्त किए।

छात्र संघ के द्वारा शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन चुरामन साहू, नीतू साहू ने किया। आभार प्रदर्शन शालानायक गैंदराम साहू, छात्रा प्रतिनिधि नीतू साहू एवं उपशालानायक टेकेश्वरी चैहान ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News