कायस्थ महासभा की बैठक आयोजित
भारतीय कायस्थ महासभा छग ईकाई की कार्यकारिणी की बैठक 11 जून को प्रो. जे नारायण पाण्डे स्कूल के सभागार में हुई......;
रायपुर। भारतीय कायस्थ महासभा छग ईकाई की कार्यकारिणी की बैठक 11 जून को प्रो. जे नारायण पाण्डे स्कूल के सभागार में हुई। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जिला प्रतिनिधि, पदाधिकारीगण, जिलाध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथ उपस्थित हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के लिए राजेन्द्र श्रीवास्तव का महिला प्रकोष्ठ के लिए सुधा वर्मा व युवा वर्ग के लिए मंजुमलमयंक श्रीवास्तव का नाम सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
उपस्थित सदस्यों ने अपनी पूर्ण सहमति प्रदान की। तत्पश्चात कार्यकारिणी की घोषणा की गई। रायपुर जिले के जिलाध्यक्ष के लिए विट्ठल श्रीवास्तव व महिला वर्ग के लिए संध्या वर्मा व युवा वर्ग के लिए सुशील प्रकाश माथुर के नामों की घोषणा की गई।
जिलाध्यक्ष विट्ठल श्रीवास्तव, संध्या वर्मा व सुशील प्रकाश माथुर ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की व उन्हें शपथ दिलाई। इस बैठक में कायस्थ परिवार के लिए योजना बनाई जिसमें मुख्यत: सामूहिक विवाह, युवा परिचय सम्मेलन, वृद्धजनों का सम्मान समारोह, शिक्षा के क्षेत्र में समाज का योगदान व राष्ट्र के हित में जो कार्य योजनाएं चल रही हैं उन योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
बैठक में मूलरूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरुण श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, अम्बिकापुर से जेपी श्रीवास्तव, कोरबा से गजेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।