मेरे अटल ईंधन बचाओ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

श्री गीता जयंती समारोह समिति  के तत्वाधान में दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के विश्वास नगर स्थित समुदाय भवन में  मेरे अटल ईंधन बचाओ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया;

Update: 2018-01-01 11:56 GMT

नई दिल्ली।  श्री गीता जयंती समारोह समिति  के तत्वाधान में दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के विश्वास नगर स्थित समुदाय भवन में  मेरे अटल ईंधन बचाओ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता में स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों को चित्रकला में इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्री समिति की तरफ से नि:शुल्क दी गई।  इस मौके पर विश्वास नगर से  विधायक ओम प्रकाश शर्मा और निगम पार्षद अंजू कमलकांत व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री गीता जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने बताया कि मेरे अटल ईंधन बचाओ चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों को सर्टीफिकेट दिया गया तथा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगी को 2100, दूसरा स्थान पाने वाले को 1100 और तीसरा स्थान पाने वाले प्रतियोगी को 501 रुपया इनाम और शील्ड दी गई, भाटी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को ईंधन के बारे में सचेत करना हमारा कर्तव्य बनता है।

यदि हम उनको आज इस बारे में सचेत नहीं करेंगे, तो हमारा कल शायद इतना स्वर्णिम न हो आज जिस तरह से आप देख रहे हैं कि प्रदूषण के कारण दिल्ली में जीना दुर्भर हो रहा है इसी सब को ठीक करने के लिए हमें ईंधन की बचत करनी होगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यही था। इस मौके ओपी शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चो को प्रोत्साहन मिलता है और बच्चों का सामाजिक विकास होता है, वही हमें जनचेतना मिलती है कि किस तरह से हम ईंधन का उपयोग करें 7 निगम पार्षद अंजू कमलकांत ने कहा कि बच्चों के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है कि हम उनको आने वाले कल के विषय में सचेत करें ।

इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष कमलकांत, कोषाध्यक्ष कैलाश गुप्ता, कार्यक्रमआयोजन समिति आरती चौहान, राहुल भगवत रस्तोगी आदि उपस्थित थे ।

Full View

Tags:    

Similar News