त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में महिला शिक्षिका का हंगामा, सीएम ने दिए सस्पेंड करने के आदेश
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर लगे जनता दरबार के बीच एक शिक्षिका ने जमकर हंगामा किया
नई दिल्ली। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर लगे जनता दरबार के बीच एक शिक्षिका ने जमकर हंगामा किया। जनता दरबार में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लोगों की समस्या सुनने के लिए बैठे थे लिकिन इसी बीच एक महिला टीचर ने अपना तबादले को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
महिला ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपशब्द कहे। सीएम ने शिक्षिका को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर वह हंगामा करना बंद नहीं करती हैं तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि आप शिक्षिका है सभ्यता से बात करिये।
लेकिन सीएम की इस चेतावनी का भी शिक्षिका पर कोई असर नहीं हुआ और वह लगातार हंगामा करती रहीं। इसके बाद गुस्से में सीएम ने पहले अधिकारियों को शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश दिया और इसके बाद पुलिस अधिकारियों को शिक्षिका को हिरासत में लेने के निर्देश भी दिए।
महिला के इस फरियाद पर सीएम के इस बर्ताव के बाद सीएम की आलोचना हो रही है। यह सच है कि महिला अपने तबादले को लेकर पिछले बीस सालों से परेशान है और इसी के लिए वह अपनी फरियाद लेकर सीएम के पास गई लेकिन सीएम ने तो उन्हें सस्पेंड ही कर दिया।