मप्र भाजपा में उम्मीदवारों के खिलाफ उठ रहे हैं विरोध के स्वर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 15 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी है;
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 15 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जारी है, मगर पार्टी में घोषित उम्मीदवारों और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। भाजपा ने सिंगरौली संसदीय क्षेत्र से रीति पाठक को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। इसका कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव से पहले आम सहमति और रायशुमारी की बात कही गई थी, मगर उम्मीदवार के चयन में ऐसा हुआ नहीं।
पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराते हुए अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि वे आम कार्यकर्ता के तौर पर चुनाव में काम करते रहेंगे।
इसी तरह छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा से स्थानीय कार्यकर्ता चिंतित हैं। कुछ कार्यकर्ता रविवार को भोपाल पहुंचे। उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई से मांग की है कि स्थानीय व्यक्ति और पार्टी कार्यकर्ता को ही उम्मीदवार बनाया जाए। प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों ने छिंदवाड़ा से आए कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनकी मांग का ध्यान रखेगी।
भाजपा ने शनिवार को राज्य के 15 संसदीय क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इस सूची में पांच सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं 14 उम्मीदवारों के नामों की सूची अभी आने वाली है।